ग्राम लंगुरा में एक भव्य कविसम्मेलन



आरती प्रकाशन लालकुआँ के संयोजन में
बरेली के ग्राम लंगुरा में एक भव्य कविसम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अधयक्छता आशा शैली ने की ,मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार विनय साग़र जायसवाल रहे ।
प्रथम चरण में आयोजक परिवार की
महिलाओं ने आगुंतक कवि/कवयित्रियों
का स्वागत तिलक आरती, उपहार एवं
नक़द धन राशि देकर किया।
मंजू पान्डेय उदिता(हल्द्वानी)की
वाणी वंदना से प्रारंभ हुए कार्यक्रम का संचालन सत्यपाल सिंह सजग(लालकुआँ) ने सफलता पूर्वक किया।
देर रात चले कवि सम्मेलन में स्थानीय कवि हरिशंकर शर्मा, पुष्पा जोशी (शक्ति फार्म)किरन पान्डेय, मन्जू पान्डेय
उदिता (दोनों हल्द्वानी) ग़ज़लकार के पी
सिंह बहराईची,सत्यपाल सिंह सजग, संपादक शैलसूत्र आशा शैली (दोनों लालकुआँ) संपादक गीत प्रिया शिवशंकर यजुर्वेदी,वरिष्ठ साहित्यकार विनय साग़र जायसवाल (दोनों बरेली) ने अंत तक उपस्थित श्रोताओं को विभिन्न रसों की
कविताओं/ग़ज़लों से भाव विभोर किये रखा ।इस बीच हास्य व्यंग कवि सत्यपाल सिंह सजग की कृति "सजग की कविताएं"
का लोकार्पण मुख्य अतिथि व अध्कछा
द्वारा किया गया।

निवेदक ,आयोजक
राम प्रकाश शर्मा, श्रीमती वीरा शर्मा
ग्राम लंगुरा (बरेली)




Share your views...

0 Respones to "ग्राम लंगुरा में एक भव्य कविसम्मेलन"

एक टिप्पणी भेजें

 

शैल सूत्र स्‍नेही

Our Partners

कुल पेज दृश्य

© 2010 शैल सूत्र All Rights Reserved Thesis WordPress Theme Converted into Blogger Template by Hack Tutors.info