चाँद भी छुप कर अकेले मैं तो रोता होगा
अपने छेहरे पे लगा दाग जो देखा होगा
छा गया होगा अँधेरा ही अँधेरा
शर्म के मारे वो जिस रात न निकला होगा
रात तो सर्द न थी
फिर ये शबनम कैसी
छंद की आखों से ही आंसू टपका होगा
जरा सी ठोकर पे चीख उठती है दुनिया
कैसे वो सदियों से इस दर्द को सहता होगा
---------------------------------- आनंद गोपाल सिंह बिष्ट




Share your views...

0 Respones to " "

एक टिप्पणी भेजें

 

शैल सूत्र स्‍नेही

Our Partners

कुल पेज दृश्य

© 2010 शैल सूत्र All Rights Reserved Thesis WordPress Theme Converted into Blogger Template by Hack Tutors.info